मधुबनी:बिहार के मधुबनी में दारोगा खामस चौधरी का अंतिम संस्कार किया गया. बेगूसराय में शराब माफियाओं ने ड्यूटी पर तैनात बिहार पुलिस के एएसआई खामस चौधरी की कार से कुचल कर हत्या कर दी थी. खामस चौधरी मूल रुप से मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के माड़र गांव निवासी थे. इस घटना में दो होमगार्ड के जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मामला मंगलवार की रात का है.
पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई: बेगूसराय के पुलिस लाइन में दारोगा खामस चौधरी को अंतिम विदाई दी गई, उसके बाद उनके शव को बुधवार की रात मधुबनी जिले के रहिका थाना अंतर्गत मारर गांव भेजा गया. जहां अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का जन सैलाब उमर पड़ा, खामस चौधरी अमर रहे के नारे से पूरा गांव गुंज गया. उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए.
शराब तस्कर ने कार से कुचला: ग्रमीणों ने बताया कि "खामस चौधरी जुझारू ऑफिसर थे, वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, उसी समय उन्हें सूचना मिली की शराब तस्करी की जा रही है. जिसके बाद गाड़ियों की जांच की जा रही थी, तभी तेज रफ्तार आल्टो कार ने पुलिस को देखते ही अपनी रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस कर्मियों को रौंदते हुए निकल गई. इस घटना में खामस चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई."