बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: खंडहरनुमा घर से भारी मात्रा में शराब बरामद, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 120 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. गृह स्वामी बाहर रहते हैं. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

मधुबनी पुलिस
मधुबनी पुलिस

By

Published : Jun 7, 2020, 1:11 PM IST

मधुबनी: पुलिस को शराब कारोबारियों के खिलाफ शुक्रवार की रात बड़ी कामयाबी मिली है. कपसिया गांव के मुसहरी टोल में एक घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

मधुबनी के कपसिया गांव के मुसहरी टोल स्थित दुर्गानंद झा के खंडहरनुमा घर में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां से 120 कार्टन विदेशी शराब किया. बताया जा रहा है कि गृह स्वामी करीब ढाई दशक से बाहर रहते हैं. घर में किसी सदस्य के नहीं रहने की वजह से घर खंडहर में तब्दील हो चुका है. शराब तस्कर इस घर के एक टूटे कमरे में कुल 120 कार्टन शराब छिपाकर रखे थे, जो कहीं दूसरी जगह खपाने की फिराक में थे.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने कहा कि शराब तस्करी के मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मद्य उत्पाद निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार जिले में छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details