मधुबनी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पिकअप पर लदी विदेशी शराब की बरामदगी की है. जबकि ड्राइवर भागने में सफल रहा.
मधुबनी: भारी मात्रा में पिकअप पर लदी शराब बरामद - मधुबनी
मैजिक पिकअप वैन से 2592 बोतल विदेशी शराब की खेप पकड़ी है. वहीं कार्रवाई की भनक पर मैजिक चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस की परीक्षा में भेदभाव का आरोप, मधुबनी में परीक्षार्थियों का हंगामा
पिकअप वैन जब्त, कारोबारी फरार
यह घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के विशनपुर की है. जहां 2592 बोतल शराब के साथ एक मिनी पिकअप वैन को जब्त किया गया है. हालांकि कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. वह फरार हो गया. बेनीपट्टी SDPO अरूण कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षु DSP सह बेनीपट्टी SHO राकेश कुमार रंजन को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर विशनपुर में कार्रवाई की गई. मैजिक पिकअप वैन से 2592 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. वहीं कार्रवाई की भनक पर मैजिक चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. प्रशिक्षु DSP सह SHO ने आम लोगों से शराब कारोबारी के संबंध में गुप्त सूचना देने की अपील की है.