बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Crime News: शातिर चोरों ने घर के ताले को चाबी से खोला.. फिर ले उड़े 7 लाख रुपये और गहने

बिहार के मधुबनी में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. एक घर से सात लाख नकद समेत 50 हजार रुपये के जेवरात की चोरी की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Lakhs stolen from house in Madhubani
Lakhs stolen from house in Madhubani

By

Published : May 23, 2023, 1:13 PM IST

मधुबनी:जिले केअंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के जमैला बाजार में महिंद्र ठाकुर के घर में सोमवार की रात भीषण चोरीहुई. चोरों ने तकरीबन 7 लाख नगद कैश और 50 हजार रूपये के जेवरात पर हाथ साफ किया है. इस संबंध में पीड़ित महिंद्र ठाकुर ने बताया कि जमीन बेचकर बच्चे की एडमिशन के लिए 7 लाख रूपये नगद कैश घर में रखा गया था और तकरीबन 50 हजार रूपये के जेवरात भी घर पर थे, सबकुछ चोर लेकर फरार हो गए.

पढ़ें- Rohtas Crime News: दिनदहाड़े बाइक चुराकर भागे चोर, CCTV में कैद हुई वारदात.. देखें VIDEO

घर में भीषण चोरी: पीड़ित ने बताया कि तकरीबन दो और तीन बजे के बीच चोर ने घर का ताला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. महिंद्र ठाकुर और उनकी पत्नी घर में सोए हुए थे, लेकिन उसके बावजूद भी भीषण चोरी हो गई है. घर में सो रहे दंपति को चोरी की भनक तक नहीं लगी. उन्होंने यह भी बताया है कि एक भी ताला तोड़ा नहीं गया है.

"सभी ताला को चाबी से खोला गया है. इसलिए हमें किसी प्रकार की कोई आवाज सुनाई नहीं दी. आवाज आती तो नींद से जाग जाते लेकिन कुछ पता नहीं चला. चोरों ने घर में घुसकर भीषण चोरी की और सबकुछ ले उड़े."-महिंद्र ठाकुर, पीड़ित

बारात में गए थे सभी: ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की रात जमैला बाजार के तकरीबन सभी लोग बारात में गए हुए थे. गांव व मोहल्ले में सन्नाटा देखते हुए चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है. सभी लोग बारात गए हुए थे. घर पर सिर्फ दो-तीन लोग ही थे. चोरों ने इस दिन को ही चोरी करने के लिए चुना क्योंकि आस-पास लोग रहते तो चोरी करना आसान नहीं होता.

"चोरी होने की घटना संज्ञान में आई है. आवेदन मिलने पर पुलिस छानबीन करेगी. चोरी की घटना का उद्भेदन किया जाएगा."-जितेंद्र कुमार सहनी,अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details