मधुबनी:भारत में स्वच्छता अभियान की खूब तारीफें हो रही हैं. लेकिन मधुबनी का नजारा कुछ और ही है. जिले के नगर परिषद में कूड़ों का अंबार लगा है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नालों की उराही नहीं की गई है. गंदगी बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आदेश की हो रही अनदेखी
बरसात से पूर्व ही जिलाधिकारी ने शहर के सभी नालों की उराही का आदेश दिया था. ताकि बारिश होने पर जलजमाव की समस्या ना हो. लेकिन अभी तक अधिकांश नाले की उराही नहीं की गई है. बारिश होते ही शहर में जलजमाव होने लगा और नाली जाम की समस्या भी शुरू हो चुकी है. इससे महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ रही है.