बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: सफाई के नाम पर हुए लाखों रूपये खर्च, शहर की हालत जस की तस - Drainage in Nagar parishad

नगर परिषद में सफाई के नाम पर लाखों रुपए मासिक खर्च किए जा रहे हैं. इसके बाद भी जिले में गंदगी का ढे़र लगा है. इससे महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है.

गंदगी से बदहाल सड़कें

By

Published : Aug 1, 2019, 9:25 PM IST

मधुबनी:भारत में स्वच्छता अभियान की खूब तारीफें हो रही हैं. लेकिन मधुबनी का नजारा कुछ और ही है. जिले के नगर परिषद में कूड़ों का अंबार लगा है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नालों की उराही नहीं की गई है. गंदगी बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

आदेश की हो रही अनदेखी
बरसात से पूर्व ही जिलाधिकारी ने शहर के सभी नालों की उराही का आदेश दिया था. ताकि बारिश होने पर जलजमाव की समस्या ना हो. लेकिन अभी तक अधिकांश नाले की उराही नहीं की गई है. बारिश होते ही शहर में जलजमाव होने लगा और नाली जाम की समस्या भी शुरू हो चुकी है. इससे महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ रही है.

परेशानी बताते स्थानीय

परेशान लोगों ने दिए आवेदन
स्थानीय लोगों ने गंदगी दूर करने को लेकर कई बार नगर परिषद में आवेदन दिये हैं. नालों की उराही करने का गुहार लगाया है. इसके बावजूद भी अधिकारी नींद में है. जबकि नगर परिषद में सफाई के नाम पर लाखों रुपए हर माह खर्च किये जा रहे हैं. फिर भी शहर गंदगी से बदहाल है.

ये है लोगों की परेशानी:

  • नाली जाम से लोगों के घरों एवं दुकानों में बारिश का पानी लगने लगा है.
  • लोग खुद ही बाल्टी में पानी भर कर फेंकने को मजबूर हैं.
  • अधिकारियों के इस रवैये लोग त्रस्त हैं.
  • शहर की हालत सरकार के सारे दावों की पोल खोल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details