मधुबनी:जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के विष्णुपट्टी गांव के एक घर मेंआग लगने से 50 हजार नकद सहित लाखों रुपये की संपति जलकर राख हो गयी. इस घटना के बाद से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है.
मधुबनी: आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख - घर में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान
भोलानाथ चौधरी के घर आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. वहीं गृहस्वामी ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
![मधुबनी: आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख lakhs of rupees property damaged due to house fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:20:05:1605660605-bh-mad-aglgime50cashjla-pkg-7204432-17112020212314-1711f-1605628394-195.jpg)
घर में लगी आग
आग लगने दो घर जलकर राख हो गए. इस घटना में 50 हजार नकद समेत 15 हजार रुपये के मोबाइल समेत कपड़ा आभूषण जलकर राख हो गया. गृहस्वामी भोलानाथ चौधरी विष्णुपट्टी गांव स्थित स्कूल के शिक्षा समिति अध्यक्ष हैं.
चार लाख रुपये का नुकसान
इस घटना के संबंध में गृहस्वामी भोला नाथ चौधरी ने बताया कि बक्से में रखे 50 हजार नकदी समेत चार लाख रुपयों की क्षति हुई है. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. घनी बस्ती में आग लगने से आग की लपटें तेज हो गई थी. मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल हकीम ने अगलगी की घटना से प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.