मधुबनी:श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला नियोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में करीब 100 से अधिक बेरोजगारों ने अपना आवेदन जमा किया. इस रोजगार मेले में नवभारत फर्टिलाइजर कंपनी के अधिकारियों ने आकर युवा-युवतियों का इंटरव्यू लिया.
मधुबनी: रोजगार मेले में 100 से अधिक युवाओं ने दिया इंटरव्यू, 40 को मिलेगी नौकरी - नवभारत फर्टिलाइजर कंपनी के एक्जक्यूटिव एचआर गोपाल जी कृष्णा
नई सरकार गठन के बाद युवाओं के रोजगार को लेकर इन दिनों विपक्ष सरकार पर हमलावर है. लिहाजा सरकार धीरे-धीरे युवाओं को नौकरी और रोजगार देने पर विशेष ध्यान दे रही है.
नवभारत फर्टिलाइजर कंपनी ने लिया युवाओं का इंटरव्यू
नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी के एग्जीक्यूटिव एचआर गोपाल जी कृष्णा ने बताया कि मधुबनी जिले में कंपनी को 40 लड़कों की जरूरत है. उन्होंने बताया अभी फिलहाल 3 महीने तक सभी को ट्रेनिंग मिलेगी और इस दौरान 7 हजार रुपये मासिक और इंसेंटिव भी मिलेगा और 3 महीने बाद सभी का वेतन बढ़ा दिया जाएगा.
रोजगार देने पर सरकार गंभीर!
दरअसल, नई सरकार गठन के बाद युवाओं के रोजगार को लेकर इन दिनों विपक्ष सरकार पर हमलावर है. लिहाजा सरकार धीरे-धीरे युवाओं को नौकरी और रोजगार देने पर विशेष ध्यान दे रही है. मधुबनी में आयोजित रोजगार मेले में कुछ युवाओं को नौकरी दी गई. जिससे जिले के उन्य बेरोजगार लोगों में एक नई उम्मीद जगी है.