मधुबनीः बिहार के मधुबनी में नवविवाहिता का अपहरण(Kidnapping of woman in madhubani) मामले में डेढ़ साल बाद भी आरोपी फरार है. पुलिस लगातार आरोपी की गिफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं गुरुवार को पुलिस ने आरोपी के घर पर कुर्कु जब्ती का इश्तेहार लगाया है. कहा कि आरोपी जल्द थाने में या कोर्ट में हाजिर हो नहीं तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःअररिया में वृद्ध की हत्या, चुनावी रंजिश में घटना को दिया अंजाम
डेढ़ वर्ष से फरारः मामला खिरहर थाना क्षेत्र का है. 13 जुलाई 2021 को नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया था. जिसको लेकर उसके ससुर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में सोनई गांव निवेश अजीत खतबे को नामजद किया गया था. लेकिन करीब डेढ़ वर्ष से नामजद अभियुक्त फरार चल रहे है. जिसको लेकर पुअनि दिनेश ओझा ने न्ययालय के निर्देशानुसार इश्तेहार चिपकाया है.
ढोल बजवा कर लगाया इश्तेहारःपुलिस ने अपहरण कांड के फरार आरोपी के घर ढोल बजवा कर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि एक साल पूर्व एक नवविवाहिता का अपहरण को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में आरोपी वर्षों से फरार चल रहा है. इसी मामले में कार्रवाई की गई है. आरोपी ससमय थाना या फिर न्ययालय में हाजिर नहीं हुआ तो घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.
"13 जुलाई 2021 को नवविवाहिता का अपहरण किया गया था. उसके ससुर ने थामे में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर कुर्कु जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया है."-अंजेश कुमार, थानाध्यक्ष, खिरहर