बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुजनी कला की सिद्धहस्त कर्पूरी देवी का निधन, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक - what is Suzanne Art

कर्पूरी देवी मिथिला की धरोहर मानी जाती थीं. उन्हें भारत सरकार ने पहली बार 1986 में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया था. उन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी कला के बदौलत मिथिला की अलग पहचान बनाई थी.

कर्पूरी देवी

By

Published : Jul 31, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 3:28 PM IST

मधुबनी: मिथिला पेंटिंग और सुजनी कला की सिद्धहस्त शिल्पी कर्पूरी देवी का निधन हो गया है. वो 90 वर्ष की थी. कर्पूरी देवी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. सीएम नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

कर्पूरी देवी के निधन से सुजनी कला युग का अंत

1986 में मिला था नेशनल अवार्ड
कर्पूरी देवी मिथिला की धरोहर मानी जाती थीं. उन्हें भारत सरकार ने पहली बार 1986 में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया था. उन्हें कई अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. कर्पूरी देवी ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी कला की बदौलत मिथिला की अलग पहचान बनाई थी.

कर्पूरी देवी के निधन से सुजनी कला युग का अंत

सुजनी कला युग का अंत
कर्पूरी देवी के निधन से कला क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं. कर्पूरी देवी के गांव राटी में उदासी छाई हुई है. उनके निधन से सुजनी कला युग का अंत हो गया.

पद्म श्री से किया गया था सम्मानित
पेंटिंग की सुजनी कला में कर्पूरी देवी को महारत हासिल थी. हाल ही में उनकी गोतनी महासुंदरी देवी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में जाना पहचाना नाम थी कर्पूरी देवी. दुनियाभर में बिहार की कला को सांस्कृतिक दूत के रूप में पहुंचाने में इनका बड़ा योगदान था. फ्रांस हो या जर्मनी या फिर अमेरिका वहां की आर्ट गैलरी में इनकी मिथिला पेंटिंग लगती थी.

मिथिला की धरोहर कर्पूरी देवी

विदेशों में भी बनाई थी पहचान
कर्पूरी देवी, जापान, अमेरिका और फ्रांस जा चुकी हैं. इनकी बनाई मिथिला पेंटिंग को इन देशों के लोग बड़े शौक से खरीदते थे. मिथिला पेंटिंग के संरक्षक जापानी हाशिगावा के निमंत्रण पर कर्पूरी देवी पहली बार 1988 में जापान गई थीं. बता दें कि हाशिगावा ने ही जापान में मिथिला म्यूजियम स्थापित किया है.

जापानी संगीतकार हाशिगावा

कौन हैं हाशिगावा?
चर्चित जापानी संगीतकार हाशिगावा, 1982 में भारत की यात्रा पर आये थे. भारत में उन्होंने किसी से मधुबनी पेंटिंग के बारे में सुना था. जापान लौटने पर हाशिगावा ने अपने गृहनगर निगाता में मिथिला म्यूजियम की स्थापना की. हाशिगावा बिहार के कलाकारों से मधुबनी पेंटिंग खरीदते हैं. साथ ही कई कलाकारों को वे जापान भी बुलाते हैं. कर्पूरी देवी भी हाशिगावा के बुलावे पर जापान गई थी.

Last Updated : Jul 31, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details