मधुबनी: 'जन गण मन यात्रा' के दौरान सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जिले के उमगांव स्थित पं. दीनदयाल उच्च विद्यालय खेल मैदान में पहुंचे. जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर कन्हैया कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए फिर से आजादी के नारे लगाए.
'देश को गुमराह कर रहे हैं प्रधानमंत्री'
अपने संबोधन में सीपीआई नेता ने कहा कि सीएए देश के लिए एक काला कानून है, इससे आजादी हर हाल में लेकर रहेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी देश पर एक अनचाहा बोझ है, जिसके खिलाफ देश के कोने-कोने में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है.
'29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होगी रैली'
कन्हैया कुमार ने कहा कि 30 जनवरी से गांधी के बलिदान दिवस पर बापू धाम से यात्रा पर निकले हैं. ये यात्रा 29 फरवरी को पटना के गाधी मैदान पहुंचेगी. देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम की जा रही है. 29 फरवरी को गांधी मैदान में एक कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें इस कानून के खिलाफ सरकार पर दबाव बनाया जाएगा.
'बुनीयादी सवाल हो रहे गौन'
कन्हैया ने कहा कि देश में बुनियादी सवाल गौन हो रहे हैं. सरकार अपने वादों में फेल हो गई है. जिस वजह से जनता को आपस में लड़ाना चाह रही है. सीएए देश के लिए एक घातक कानून है. इस कानून से गांधी के राहों पर चलकर आजादी ली जाएगी. सत्याग्रह के माध्यम से सरकार को कानून को वापस लेने के लिए मजबूर कर देंगे.