मधुबनी: नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से जिले में नदियां का पानी ऊफान पर है. जिले के जयनगर एवं झंझारपुर में कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. झंझारपुर में खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है. लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. कमला नदी के जल अधिग्रहण वाले इलाकों में नेपाल और तराई इलाकों में हो रही बारिश के कारण एक बार फिर जयनगर में कमला नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी
बाढ़ की चिंता सताने लगीः शुक्रवार से ही नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. वृद्धि का क्रम अभी तक जारी रहा. लोगों को अब बाढ़ का भय सताने लगा है. जलस्तर में बढ़ोतरी से कमला नदी से सटे प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जयनगर प्रखंड की बेलही दक्षिणी पंचायत के इस्लामपुर मुहल्ला, खैरामाठ, डोड़वार पंचायत के डोड़वार, ब्रह्मोतर एवं कोरहिया पंचायत के टेढ़ा गांव में नदी का पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.