बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से खतरे के निशान से ऊपर कमला नदी - नदी के जलस्तर में और उछाल

जयनगर सीओ संतोष कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया की जीपीएसवीएस जगतपुर संस्था ने जानकारी दी है. मधुबनी को नेपाल ने तीन मीटर पानी छोड़ा है. नेपाल द्वारा पानी छोड़ने के करीब एक घंटे बाद कमला नदी के जलस्तर में आठ सेमी की वृद्धि हो गई है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Jul 10, 2020, 5:02 PM IST

मधुबनी:नेपाल के तराई क्षेत्र में हुए मूसलाधार बारिश की वजह से कमला नदी में तेजी से पानी बढ़ रहा है. नदी खतरे निशान से ऊपर बह रही है. इसी क्रम में संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने जिले के जयनगर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है.

मधुबनी को नेपाल ने तीन मीटर पानी छोड़ा है. जयनगर सीओ संतोष कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया की जीपीएसवीएस जगतपुर संस्था ने जानकारी दी है. यह संस्था भारत और नेपाल फ्लड पर नजर रखती है. नेपाल द्वारा पानी छोड़ने के करीब एक घंटे बाद कमला नदी के जलस्तर में आठ सेमी की वृद्धि हो गई है. उन्होंने कहा नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है. जिसके कारण नदी के जलस्तर में और उछाल आने की संभावना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आवश्यक तैयारी में जुटा प्रशासन
संतोष कुमार ने आगे बताया कि आपदा को देखते हुए जयनगर को रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं, भारत मौसम विभाग द्वारा भी 10 से 15 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है. उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा में जान-माल की क्षति नहीं हो इसे लेकर प्रशासन आवश्यक तैयारियों में जुट गया है.

नेपाल से आने वाली नदियों में बाढ़ की संभावना
गौरतलब है कि बिहार से ट्रफ लाइन फिलहाल शिफ्ट हो गई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. बारिश के समय लोगों को घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने बिहार में 10 से 15 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है. साथ ही कमला और कोसी समेत नेपाल से आने वाली अन्य नदियों में बाढ़ आने की बात भी कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details