मधुबनीःनेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से कमला बलान नदी एक बार फिर खतरे के निशान से 2.70 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जिले में कमला, कोसी, धौस, जमुनी, गागन सभी नदियां उफान पर हैं.
जिले के जयनगर से झंझारपुर तक कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. झंझारपुर में कमला खतरे के निशान से 2 मीटर 70 सेंटीमीटर ऊपर है. कमला नदी के पानी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पानी लोगों के घरों में घुस गया है. इससे पहले भी कई गावों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी कमला नदी का रौद्र रूप देखकर लोग परेशान
घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोग उचे स्थान पर शरण ले रहे हैं. विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. कमला नदी का रौद्र रूप देखकर लोगों को पिछले साल आई बाढ़ की त्रासदी याद आ रही है. मवेशियों को चारे की काफी दिक्कत हो रही है.
ये भी पढ़ेंःमोतिहारी: तेजी से बढ़ रहा है गंडक नदी का जलस्तर, जिला प्रशासन मुस्तैद
एसडीएम ने कहा बांध पूरी तरह सुरक्षित
वहीं, जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांध सुरक्षित होने का दावा कर रहे हैं. एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जल संसाधन विभाग बांध की बारीकी से निरीक्षण कर रहे है. अधिकारियों को निर्देश दे दिया जा चुका है, एसडीआरएफ की टीम को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट किया गया है. कमला बलान बांध पूरी तरह सुरक्षित है.