बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: कमला बलान का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, दहशत में लोग - kamala balan river

नेपाल के तराई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से मधुबनी में कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

8939330
कमल बलान नदी

By

Published : Sep 25, 2020, 10:46 PM IST

मधुबनी:नेपाल के तराई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण मधुबनी जिले में एक बार फिर कमला बलान नदियां उफान पर है. जयनगर में कमला बलान नदी का आठ फाटक खोल दिया गया है. वहीं, जल संसाधन विभाग अधिकारी बांध पर निगरानी रख रहे हैं.

कमल बलान नदी उफान पर.

कमला बलान नदी में फिर बढ़ा नदियों का जलस्तर
बता दें कि तराई क्षेत्र में भारी बारिश होने से एक बार फिर नदियों के जलस्तर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जयनगर से झंझारपुर तक कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर है. वही झंझारपुर मं कमला बलान नदी खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. नदी में पानी बढ़ने से लोग काफी सहमे हुए है. वही मवेशियों को चारे की काफी दिक्कत हो रही है.

कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर.

बाढ़ त्रासदी की डर
गौर है कि कमला नदी का रौद्र रुप से लोगों को 2019 बाढ़ त्रासदी की डर सता रही है. वहीं,झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांध की सतत निगरानी कर रहे हैं बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details