मधुबनी:नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले में नदियां एक बार फिर से उफान पर बहने लगी है. जयनगर से झंझारपुर तक कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. झंझारपुर में कमला नदी खतरे के निशान से 1 मीटर 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.
मधुबनी: खतरे के निशान से ऊपर बह रही है कमला बलान नदी, बाढ़ का बढ़ा खतरा
बारिश के कारण जिले में एक बार फिर से कमला बलान नदी उफान पर है. इससे नदी के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. हालांकि जिला प्रशासन ने दावा किया है कि बांध सुरक्षित है और बाढ़ की समस्या को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.
बता दें कि कमला बलान नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. इससे इलाके के लोगों में भय का माहौल है. लोग डरे सहमे से हैं. लेकिन जल संसाधन विभाग के अधिकारी नदी के बांध सुरक्षित होने का दावा कर रहे हैं.
बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. फिर भी लोग बाढ़ की त्रासदी से काफी डरे हुए हैं. कमला बलान नदी के रौद्र रूप को देखकर लोगों को 2019 में आई बाढ़ की तरह ही इस बार भी बाढ़ की चिंता सता रही है. वहीं, लोगों को मवेशियों के लिए चारे की काफी दिक्कत हो रही है.