मधुबनी:इन दिनों बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है. जहां नेपाल और मधुबनी के तराई क्षेत्रों में भारी बारिश से एक बार फिर नदियां उफान पर हैं. वहीं, कमला और बलान नदी का पानी निचले हिस्से में लोगों के घर में घुस गया है. जिसके कारण लोग ऊचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं.
मधुबनी: घरों में घुसा कमला और बलान नदी का पानी, लोगों ने ऊंचे स्थानों पर ली शरण - मधुबनी बाढ़
बाढ़ पीड़िता ने बताया कि बाढ़ का पानी घर में घुस जाने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक कोई भी प्रशासन से सुध लेने नहीं पहुंचा. इसके अलावा मवेशियों का चारा नहीं मिल रहा है.
तराई क्षेत्रों की नदियां उफान पर
बता दें कि इन दिनों भारी बारिश के कारण नेपाल और मधुबनी में लोगों के लिए काल बनकर आई है. वहीं भारी बारिश से कमला, बलान, कोसी, धौंस और भुतही आदि सभी नदियां का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इन नदियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
बाढ़ से परेशान लोग
एक बाढ़ पीड़िता ने बताया कि बाढ़ का पानी घर में घुस जाने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक कोई भी प्रशासन से सुध लेने नहीं पहुंचा. इसके अलावा मवेशियों का चारा नहीं मिल रहा है. घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. कमला नदी के रौद्र से पिछले साल आई बाढ़ जैसा खतरा सता रहा है. वहीं, जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांध सुरक्षित होने का दावा कर रहे हैं.