बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: कलयुगी मां ने की डेढ़ साल की बेटी की हत्या, गिरफ्तार

मधुबनी के खुटौना में संचालित अवैध अलट्रासांउड की रिपोर्ट ने एक डेढ साल की बच्ची की जान ले ली है. तीसरी बेटी होने के डर से मां ने अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची की हत्या कर तालाब में फेंक दिया. इसके बाद मां ने बच्ची के लापता होने की खबर गांव में फैला दी.

मधुबनी
कलयुगी मां ने की डेढ साल की बेटी की हत्या

By

Published : Feb 3, 2021, 12:28 PM IST

मधुबनी: ममता की मूरत कही जाने वाली मां की एक नई तस्वीर सामने आई है. जहां एक कलियुगी मां ने अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. निर्दयी मां ने हत्या के बाद बच्ची के शव को तालाब में फेंक दिया.

मां ने बच्ची के लापता होने की फैलाई खबर
हत्या के बाद मां ने बच्ची के लापता होने की खबर गांव में फैला दी. सोमवार की देर शाम बच्ची के चोरी होने की खबर गांव समेत आस-पास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची की खोजबीन में लग गई. बच्ची की चोरी किए जाने की आशंका पर रात भर पुलिस के साथ ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

बच्ची की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस को बच्ची की मां पर शक हुआ और पुलिस ने पूछताछ शुरू की. पुछताछ में बच्ची की मां खुद कहा कि उसने ही अपनी बच्ची को अपने घर के जलकुंभी से भरे तालाब में फेंक दिया है. महिला की निशानदेही पर बच्ची की खोज हुई तो वहां बच्ची का शव मिला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्ची की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

डेढ़ वर्षीय बच्ची आशीका की मां सिया देवी ने कहा कि खुटौना स्थित अवैध रुप से संचालित लाइफ केयर डैक्नोस्टिक अलट्रासांउड सेंटर में 29 दिसंबर 2020 को लिंग परीक्षण करवाने गई थी. जहां तैनात चिकित्सक डॉ प्रवीण रंजन और संचालक विनोद यादव ने जांच के बाद गर्भ में पल रही बच्ची की जानकारी दी. जिसके बाद से वह पहले से दो पुत्री और होने के कारण चिंतित रहने लगी.- शौर्य कुमार सुमन, एएसपी जयनगर

दिल्ली में रह रहे अपने पति राजीव राय और समाज द्वारा मुझें सिर्फ और सिर्फ पुत्री होने की बात सुनाते रहने के कारण मैंने इस घटना को अंजाम दिया. गांव में हुए किर्तन के भोज खाने गए परिजनों के कारण सो रही बच्ची को उठाकर घर के समीप तालाब में जलकुंभी के भीतर रख कर वापस आ गई और बच्ची चोरी हो जाने की सूचना फैला दी.- बच्ची की मां

इस कांड में संलिप्त खुटौना के अवैध अलट्रासांउड संचालक विनोद यादव को भी खुटौना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है. सेंटर पर कार्यरत चिकित्सक डॉ प्रवीण रंजन के खिलाफ भी खुटौना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details