बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: हरलाखी विधानसभा से सुधांशु शेखर ने दूसरी बार जीत दर्ज की - madubani

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरलाखी सीट पर हुई सभा में मंच की ओर पत्थर और प्याज मंच की तरफ फेंके गए थे. यहां मुकाबला जदयू और सीपीआई के बीच था.

सुधांशु शेखर ने दूसरी बार जीत दर्ज की
सुधांशु शेखर ने दूसरी बार जीत दर्ज की

By

Published : Nov 11, 2020, 2:39 PM IST

मधुबनी:हरलाखी विधानसभा सीट पर जेडीयू के सुधांशु शेखर ने एक बार जीत हासिल की है. सुधांशु शेखर को 60 हजार से ज्यादा वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई के पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय को भारी मतों से हराया है. इस चुनाव में सुधांशु शेखर के खाते में 60393 वोट पड़े और उन्होंने जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर रहें राम नरेश पांडेय को 42800 मतों से संतोष करना पड़ा.

जीत के लिए दिया धन्यवाद
सुधांशु शेखर ने जीत का श्रेय अपने हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने क्षेत्र में हर संभव विकास करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने बताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी सभा में प्याज-आलू फेंकने को लेकर विपक्ष को जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. जनता ने निंदनीय काम किया था. सभा में साजिश के तहत आलू प्याज फेंके गए थे. जनता ने दोबारा मौका दिया है, हर संभव विकास करेंगे.

सुधांशु शेखर ने दूसरी बार जीत दर्ज की

2015 में रालोसपा के टिकट पर जीते चुनाव
इससे पूर्व 2015 के चुनाव में सुधांशु शेखर रालोसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. दरसल उनके पिता पहली बार हरलाखी से जीते थे. लेकिन कुछ माह बाद उनकी मौत हो गई थी. 2020 के चुनाव में उन्होंने जदयू से अपना जीत दर्ज किया. इस विधानसभा में कुल 2,58,296 वोटर्स हैं, जिनमें 1,35,504 पुरुष और 1,22,784 महिलाएं हैं. आठ थर्ड जेंडर भी यहां के वोटर हैं. 2015 के चुनाव में यहां कुल 56.23 फीसदी मत पड़े थे.

आपको बता दें कि नीतीश कुमार की सभा में पत्थर और प्याज फेंकने की घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. नीतीश कुमार ने लोगों से पत्थर और प्याज फेंकने वालों को रोकने से मना किया और कहा,'फेंको, फेंको और फेंको.

ABOUT THE AUTHOR

...view details