बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्रकार अविनाश झा हत्याकांड: परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- स्थानीय दबंगों के भूमिका की हो जांच - Journalist avinash jha Murder case

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के युवा आरटीआई एक्टिविस्ट व पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा (Journalist Murdered in Madhubani) के घर पहुंचकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों ने पप्पू यादव से अविनाश के हत्यारों को सजा दिलाये जाने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

पत्रकार अविनाश की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव
पत्रकार अविनाश की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव

By

Published : Nov 18, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 7:40 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के युवा आरटीआई एक्टिविस्ट व पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा (Journalist Murdered in Madhubani) के परिजनों से पप्पू यादव ने मुलाकात की. उन्होंने परिवार से मुलाकात कर उनकी हिम्मत बढ़ाई और घटना की निंदा की. साथ ही हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें : जानिए क्या हुआ जब अविनाश के बड़े भाई उतरी पहनकर ही थाना के सामने धरने पर बैठ गए

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मधुबनी के एसपी और बेनीपट्टी के डीएसपी पर सीधा सवाल उठाया कि ये दोनों अधिकारी अविनाश झा मर्डर केस को डाइवर्ट क्यों कर रहे. अविनाश झा ने फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ मुहिम चलाया था और उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा था 15 तारीख से खेला होबे लेकिन इस बीच 9 तारीख को ही उसका किडनैपिंग किया जाता है. 12 नवंबर को उसका शव मिलता है. जिला पुलिस-प्रशासन ने साफ तौर पर इस मामले में लेटलतीफी का काम किया है.

देखें वीडियो

पप्पू यादव ने अविनाश हत्याकांड को कथित रूप से प्रेम प्रसंग का मामला बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस को यदि ऐसा लगता है पुलिस को इसे प्रमाण के साथ सामने लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने में स्थानीय दबंगों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.

'मैं जल्द ही शराब तस्करी में शामिल मंत्रियों और विधायकों के नाम का खुलासा करुंगा. मुझे सरकार के शासन-प्रशासन से किसी तरह का डर नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रेम करना कोई गुनाह है क्या, अविनाझ झा मर्डर केस के बारे में कैसे पदाधिकारियों ने कह दिया प्रेम प्रसंग? 45 दिनों में कोई प्रेम प्रसंग नहीं हो सकता. 6 मिनट की बातचीत में प्रेम प्रसंग नहीं साबित किया जा सकता है.':- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

बता दें कि इससे पहले दरभंगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मधुबनी के पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा हत्याकांड की सीबीआई जांच (CBI Inquiry) की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच पर लोगों को भरोसा नहीं है, क्योंकि शिकायत के बावजूद पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी.

बता दें कि अविनाश झा नौ नवंबर की रात अचानक गायब हो गए जिसके बाद उनके बड़े भाई ने 10 नवंबर को बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 12 नवंबर की रात अविनाश का जला हुआ शव सड़क किनारे बरामद हुआ था. इस घटना के बाद से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : अविनाश हत्याकांड: महिला समेत 6 गिरफ्तार, अंतिम बार पत्रकार की महिला से ही हुई थी बात

Last Updated : Nov 18, 2021, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details