मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के युवा आरटीआई एक्टिविस्ट व पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा (Journalist Murdered in Madhubani) के परिजनों से पप्पू यादव ने मुलाकात की. उन्होंने परिवार से मुलाकात कर उनकी हिम्मत बढ़ाई और घटना की निंदा की. साथ ही हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें : जानिए क्या हुआ जब अविनाश के बड़े भाई उतरी पहनकर ही थाना के सामने धरने पर बैठ गए
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मधुबनी के एसपी और बेनीपट्टी के डीएसपी पर सीधा सवाल उठाया कि ये दोनों अधिकारी अविनाश झा मर्डर केस को डाइवर्ट क्यों कर रहे. अविनाश झा ने फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ मुहिम चलाया था और उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा था 15 तारीख से खेला होबे लेकिन इस बीच 9 तारीख को ही उसका किडनैपिंग किया जाता है. 12 नवंबर को उसका शव मिलता है. जिला पुलिस-प्रशासन ने साफ तौर पर इस मामले में लेटलतीफी का काम किया है.
पप्पू यादव ने अविनाश हत्याकांड को कथित रूप से प्रेम प्रसंग का मामला बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस को यदि ऐसा लगता है पुलिस को इसे प्रमाण के साथ सामने लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने में स्थानीय दबंगों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.