बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिछली बार RJD ने महज 834 वोटों से फतह किया मैदान, अबकी CPI कर पाएगी ऐसा कमाल? - politics of bihar

दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को होने वाले मतदान में झंझारपुर की जनता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. इस दिन कुल 18 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.

झंझारपुर विधानसभा सीट
झंझारपुर विधानसभा सीट

By

Published : Oct 26, 2020, 9:04 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव के दूसरे चरण के तहत झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र में भी मतदान होगा. वर्तमान में ये सीट आरजेडी के पास है. लेकिन महागठबंधन में हुई सीट शेयरिंग में इस सीट पर सीपीआई कैंडिडेट को खड़ा किया गया है.

इस सीट पर विधानसभा चुनाव 2015 बहुत रोमांचक रहा. दरअसल, आरजेडी के गुलाब यादव ने यहां बीजेपी के उम्मीदवार को महज 834 मतों से मात दी थी. इस सीट पर ब्राह्मण मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं.

  • 2019 मतदाता सूची के मुताबिक झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुल वोटर- 3.03 लाख हैं.
  • इनमें पुरुष मतदाता- 1.58 लाख और महिला मतदाता- 1.43 लाख हैं.

इस चुनाव झंझारपुर से कुल 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने उतरें हैं. यहां एनडीए की ओर से बीजेपी, महागठबंधन से सीपीआई और जीडीएसएफ से आरएलएसपी उम्मीदवार खड़े हैं. वहीं, चुनावी मैदान में जाप और प्लूरल्स उम्मीदवार भी अपनी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
BJP नीतीश मिश्रा
CPI राम नारायण यादव
JAP सदानंद सुमन
RLSP बीरेंद्र कुमार चौधरी
The Plurals Party संजीव कुमार सुमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details