मधुबनी: महामारी का रूप ले चुका ये कोरोना वायरस ने देश में तबाही मचा दी है. इससे उभरने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. वहीं, जनप्रतिनिधि भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. जिले के झंझारपुर से सांसद रामप्रीत मंडल ने अपने सांसद निधि कोष से 1 करोड़ देने की अनुशंसा की है.
कोरोना को हराना है : सांसद रामप्रीत मंडल ने दिए 1 करोड़
कोरोना वायरस को इस महामारी के बीच झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने एक करोड़ की राशि प्राभितों में बांटने की बात कही है.
वैश्विक महामारी कोविड- 19 के प्रकोप से आवश्यक उपकरण, बचाव और इलाज के लिए झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने अपने सांसद निधि कोष से एक करोड़ रुपये सहायता प्रदान करने की अनुसंशा की है. मदद की यह राशि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में के लिए जारी की गई है. सांसद रामप्रीत मंडल ने उपनिदेशक मधुबनी जिला योजना पदाधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया है.
राहत बचाव के लिए राशि जारी
जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के जनता के लिए एक करोड़ रुपये आवश्यक सामग्री खरीदने, राहत बचाव और इलाज में खर्च करने के लिए दिया है. वहीं, डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की सुविधा के लिए भी जांच के उपकर उपलब्ध करवाया जाए. जिससे उन्हें काम करने में परेशानी न हो.