मधुबनी: झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने मंगलवार को सात करोड़ 79 लाख की लागत से प्रधानमंत्री सड़क संपर्क योजना से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. सड़क की लंबाई 8. 6 किलोमीटर है. सांसद रामप्रीत मंडल ने बताया कि सड़क का शिलान्यास करने का सौभाग्य हमें मिला है. हमने चुनाव के समय अपने आप से वादा किया था. ऐसे में मंगलवार को इसकी शुरुआत की गई.
झंझारपुर सांसद ने सड़क का किया शिलान्यास, 7 करोड़ से अधिक की लागत से हो रहा कार्य - सलखनिया घाट
मधुबनी में झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने सड़क का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि सड़क के शिलान्यास से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.
![झंझारपुर सांसद ने सड़क का किया शिलान्यास, 7 करोड़ से अधिक की लागत से हो रहा कार्य सड़क का किया गया शिलान्यास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7642666-632-7642666-1592315291658.jpg)
'सड़क का निर्माण कराया जा रहा'
सांसद ने बताया कि 7 करोड़ 79 लाख 52 हजार रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा. सड़क निर्माण मधुबनी जिला के बाबूबरही प्रखंड के सलखनिया घाट से पीरही होते हुए सटघरा तक होगा. सड़क का निर्माण हो जाने से करीब दो दर्जन गांव के दो लाख 34 हजार के आवादी लाभान्वित होंगे.
क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल
सड़क के शिलान्यास से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. शिलान्यास के मौके पर जेडीयू नेता महेंद्र कामत, प्रखंड अध्यक्ष राजदेव रमन, धर्मेन्द्र मंडल, सांसद प्रतिनिधि सियाशरण साह, सुशील कामत और प्रवीण कुमार जेडीयू के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, सड़क बन जाने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.