बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा, कोविड केअर सेंटर का लिया जाएजा

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक नीतीश मिश्रा मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र झंझारपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर में चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ कोरोना की जांच, टीकाकरण और कोविड केअर सेंटर का जाएजा लिया. साथ की कई अहम निर्देश भी दिए.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Apr 27, 2021, 10:59 PM IST

मधुबनी:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर वहां की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया. साथ ही अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर में चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद कोरोना की जांच, टीकाकरण और कोविड केअर सेन्टर का जाएजा भी लिया.

झंझारपुर में संचालित है 40 बेड के कोविड केअर सेंटर
पूर्व मंत्री सह झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा मंगलवार को झंझारपुर पहुंचे. उन्होंने अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर में चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ कोरोना की जांच, टीकाकरण और कोविड केअर सेंटर का जाएजा लिया. साथ ही झंझारपुर में संचालित 40 बेड के कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण भी किया. पूर्व से उपलब्ध 40 बेड के अलावा अतिरिक्त 40 बेड के कोविड केअर सेन्टर के निर्माण की भी समीक्षा की.

ये भी पढ़े: RJD विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए 1 करोड़ 35 लाख

'अतिरिक्त 40 बेड का कोविड केअर सेंटर अगले 2 से 3 दिन में होगा क्रियाशील'
पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त 40 बेड के कोविड केअर सेन्टर अगले 2 से 3 दिन में क्रियाशील हो जाएगा. जिसके फलस्वरूप इसी सप्ताह से ही झंझारपुर में कोविड मरीजों के उपचार के लिए कुल 80 बेड ऑक्सीजन की सुविधा के साथ उपलब्ध होंगे. उन्होंने अस्पताल के डीएस से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दिए जा रहे उपचार की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

साथ में गम्भीर स्थिति में कोविड मरीजों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, रामपट्टी के लिए रेफर किये जाने की व्यवस्था के सम्बंध में भी समीक्षा की. समीक्षा के बाद अस्पताल के डीएस को कई आवश्यक निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details