बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिथिला स्टूडेंट यूनियन की झंझारपुर जिला कमिटी का गठन, कुंदन कुमार को बनाया गया जिलाध्यक्ष - झंझारपुर जिला उपाध्यक्ष रामवृक्ष सत्यार्थी

मधुबनी में मिथिला स्टूडेंट यूनियन झंझारपुर जिला टीम का चयन किया गया. जिसमें कुंदन कुमार को निर्विरोध जिलाध्यक्ष पद के लिए चुना गया.

जिला कमिटी का गठन
जिला कमिटी का गठन

By

Published : Jun 5, 2020, 6:58 PM IST

मधुबनी: मिथिला स्टूडेंट यूनियन झंझारपुर जिला टीम का चयन गुरुवार की देर शाम आईबी घोघरडीहा में किया गया. गगन ठाकुर के नेतृत्व में घोघरडीहा के आइबी में बैठक आयोजित की गई. जिसमें कुंदन कुमार को निर्विरोध जिलाध्यक्ष पद के लिए चुना गया. एमएसयू के राष्ट्रीय सचिव प्रभास चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष जफर राजा रॉकी ने बताया कि जिलाध्यक्ष के चयन से झंझारपुर टीम को मजबूती प्रदान होगी.

मिथिला स्टूडेंट यूनियन झंझारपुर जिला टीम का चयन
बता दें कि ये सभी टीम प्रखंड, पंचायत, नगर और जिले में एक मजबूत टीम बनाकर स्थानीय मुद्दे पर संघर्ष करेंगे. सभी ने संकल्प लिया कि आपस में समन्वय बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संगठन नई ऊंचाई प्रदान करेगी. छात्र और क्षेत्र के लिए हमेशा संघर्ष करेगी. जिलाध्यक्ष का पदभार संभालते हुए कुंदन कुमार ने कहा कि हमारा एक मात्र लक्ष्य होगा कि हम सभी संगठित होकर छात्र और क्षेत्र के लिए आवाज बुलंद करें. उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे.

कुंदन कुमार, जिलाध्यक्ष

इन सभी का हुआ चयन
झंझारपुर जिला उपाध्यक्ष रामवृक्ष सत्यार्थी, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, प्रधान सचिव मनोज कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर आशीष मैथिल, जिला कोषाध्यक्ष आयुष कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता अजय झा, सचिव अरुण कुमार झा, जितेंद्र कुमार राय, कृष्णा कुमार, महासचिव मिहिर जी, कॉलेज प्रभारी विनय झा भारद्वाज, सोशल मीडिया प्रभारी विकास मैथिल के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्य में रजनीश झा, विकास मैथिल, अनीश कुमार सुमन, सुमित कुमार, गौरव झा, संतोष कुमार पासवान, रामनंदन कुमार के साथ-साथ झंझारपुर अनुमंडल प्रभारी मुरारी मंडल को नियुक्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details