मधुबनीः साहरघाट में एनडीए के पक्ष में झारखंड के सीएम रघुवर दास व बिहार सरकार के कला व संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इन दोनों नेताओं ने एनडीए सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया और कांग्रेस के शासनकाल की जमकर आलोचना की.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के सीएम और भाजपा नेता रघुवर दास ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेदाग सरकार सही तरीके से कार्य कर रही है. गरीब, शोषित, दलित, वंचित व महिलाएं को ध्यान में रखकर मोदी सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. लेकिन अटल जी की सरकार को छोड़कर 55 से 60 वर्षो में कांग्रेस की सरकार ने देश में भ्रष्टाचार का बीज बोकर कई घोटाले किए. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व विख्यात मधुबनी चित्रकला समेत कई कलाओं में कांग्रेस व इनके सहयोगी सरकारों ने करोड़ों के घोटाले किए.
सभा को संबोधित करते रघुवर दास, सीएम झारखंड 2022 तक नए भारत का निर्माण
सीएम रघुवर दास ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी से घबरा कर सभी भ्रष्टाचारियों ने एक साथ मिलकर महागठबंधन बनाया है. क्योंकि ये सब जानते है कि मोदी फिर पीएम बने तो जेल जाना तय है. प्रधानमंत्री ने आधार कार्ड लागू कर सरकारी योजनाओं को सीधे गरीबों के खाते से जोड़ने का काम किया है. 2022 तक नए भारत का निर्माण होगा. जहां कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं होगा. किसान कर्ज लेने वाला नहीं बल्कि कर्ज देने वाला होगा. महिलाएं सशक्त होंगी.
'वंशवाद बनाम राष्ट्रवाद का चुनाव'
यह चुनाव वंशवाद बनाम राष्ट्रवाद व लोकतंत्र का है. वहीं, सीएम दास ने यह भी कहा कि मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, वृद्धा पेंशन, शौचालय व स्वच्छ भारत समेत अन्य योजनाओं से गरीबो को सीधा लाभ पहुंचा है. इसलिए एनडीए प्रत्याशी डा. अशोक यादव के पक्ष में अपना मतदान कर श्रेष्ठ भारत बनाने में अपना योगदान दें. इस दौरान मैथिली गायिका प्राची मिश्रा के स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया.