बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: काली मंदिर से भगवती का मुकुट सहित 5 लाख रुपये के आभूषण की चोरी - Theft in Kali mandir in madhubani

कलुआही थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव में स्थित काली मंदिर से भगवती का मुकुट सहित करीब 5 लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई है. चोर अपने साथ मंदिर में रखे नगदी भी ले गए. घटना की सूचना प्रशासन को देने के बहुत देर बाद तक पुलिस नहीं पहुंची.

madhubani
madhubani

By

Published : Apr 3, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 5:49 PM IST

मधुबनी:जिले में चोरी की घटनाथमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस इनपर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में चोरों ने एक मंदिर को अपना निशाना बनाया है.

ये भी पढ़ेंः सेना के रिटायर्ड जवान के घर 5 से लाख की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर का चेहरा

दरअसल, घटना कलुआही थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव की है. जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने काली मंदिर से भगवती का मुकुट सहित करीब 5 लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. चोर अपने साथ मंदिर में रखे नगदी भी ले गए. शनिवार सुबह पुजारी ने मंदिर का ताला खोला तो मंदिर के अंदर सबकुछ अस्त-व्यस्त पड़ा था. भगवती का मुकुट सहित सभी आभूषण और नगदी गायब मिले.

खास बात यह है कि चोरों ने मंदिर का ताला नहीं तोड़ा है, बल्कि चाभी से खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और जाते-जाते मंदिर में ताला लगा गए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि चोरों के पास मंदिर की चाभी कैसे आई? कहीं, किसी स्थानीय की मिलीभगत तो नहीं है. हालांकि जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो सकेगा.

कालिकापुर गांव में स्थित काली मंदिर

मंदिर में चोरी की खबर गांव में आग की तरह फैली. देखते-देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन बहुत देर तक पुलिस नहीं पहुंची. बार-बार फोन करने के बाद थाने से दो जमादार को भेजा गया.

'भगवती का मुकुट सहित सभी जेवरात की चोरी कर ली गई. मंदिर में रखे आलमीरा खोलकर नगदी सहित सारा सामान साफ कर दिया गया. पूरा मंदिर अस्त-व्यस्त पड़ा था.' - मोचन झा, पुजारी

देखें खास रिपोर्ट

घटना की सूचना पर बीजेपी एमएलसी घनश्याम ठाकुर गांव पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उसके उन्होंने एसपी को फोनकर पूरी घटना और पुलिसिया रवैये से अवगत कराया. तब जाकर दारोगा दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की.

'मंदिर में चोरी कर लेना बहुत बड़ी बात है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, फिर भी बहुत देर तक पुलिस नहीं पहुंची. इस संबंध में एसपी से बात हुई है. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है. मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन करना होगा, नहीं तो इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाएंगे' - घनश्याम ठाकुर, एमएलसी

Last Updated : Apr 3, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details