बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष ने डॉक्टर और प्रशासन पर हमला करने को बताया निंदनीय - कोविड-19

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कलीम अहमद ने लोगों से अपील कर कहा कि डॉक्टर और प्रशासन पर हमला करना निंदनीय है. कोरोना किसी समुदाय विशेष नहीं बल्कि पूरे मानव जाति के लिए खतरा है. इसीलिए इससे बचकर रहना ही जरूरी है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Apr 9, 2020, 9:05 PM IST

मधुबनी:कोविड-19 को लेकर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कलीम अहमद ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और अफवाह नहीं फैलाने की अपील की. इसके अलावे उन्होंने जिले के कई प्रखंडों और गांवों में प्रशासन के ऊपर पथराव करने को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

कलीम अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत ही नहीं पूरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण पूरे मानव जाति के लिए खतरा है. ऐसे में इस खतरनाक महामारी से बचने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदम किसी एक समुदाय के हितों में नहीं है. बल्कि पूरे मानव जाति को कोरोना महामारी से बचाने के लिए है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी बीमारी धर्म, जाती या किसी विशेष वर्ग को देख कर नहीं आती है. इस समय यह मानव जाति को बचाने की लड़ाई है. इस महामारी से लड़ने के लिए हमें सरकार को पूर्ण समर्थन देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी : कोरोना और चमकी बुखार को लेकर प्रशासन ACTIVE, बनाया गया JE/AES का विशेष वार्ड

प्रशासन और डॉक्टरों को सहयोग करने की अपील
इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन और डॉक्टरों का सहयोग करें. कोरोना जैसी महामारी कम्युनिटी ट्रांसफर के नाम से जाना जाता है. इसमें कोई भी एक संक्रमित व्यक्ति सैकड़ों व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. ऐसे में सरकार धार्मिक या आस्था जैसी स्थल को बंद कर इसके प्रसार को रोकना चाहती है. सरकार किसी धर्म के खिलाफ काम नहीं कर रही है. इससे धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. अभी सभी कोई केवल मानवता धर्म और राष्ट्र धर्म का पालन करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details