मधुबनी: कोरोना दहशत के बीच बेखौफ अपराधियों ने जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की हत्या कर दी. मृतक की पहचान खुटौना प्रखंड के रामरतन कुशवाहा के रूप में हुई. उनका शव मंगलवार की शाम सड़क किनारे से बरामद की गई. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मधुबनी: JDU किसान प्रकोष्ठ के नेता का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - कोरोना दहशत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जदयू नेता रामरतन कुशवाहा लालमानिया पंचायत के मुखिया रूप नारायण के साथ फुलपरास गए हुए थे. शव के पास से ही उनका बाइक बरामद किया गया.
जिला जदयू में शोक की लहर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जदयू नेता रामरतन कुशवाहा मंगलवार की सुबह 10 बजे के आसपास लालमानिया पंचायत के मुखिया रूप नारायण के साथ फुलपरास गए हुए थे. शव के पास से ही उनका बाइक बरामद किया गया. घटना की जानकारी के बाद जिला जदयू में शोक की लहर दौड़ गई.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद खुटौना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है. इस घटना की खबर सुनकर जदयू पार्टी के संजय सिंह, डॉ पीताम्बर साह,मुखिया रजिक अहमद, हरी शंकर सिंह, जीप सदस्य अरविंद कुमार महतो ने गहरा शौक व्यक्त किया. इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.