बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर जयनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग - आइसोलेशन वार्ड

सूबे में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर मधुबनी के इंडो-नेपाल सीमावर्ती इलाके के जयनगर रेलवे स्टेशन की चौकसी बढ़ा दी है. बता दें कि सीमा से सटे रेलवे स्टेशन पर देर रात दिल्ली से ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों को कतारबद्ध कर स्क्रीनिंग की गई.

कोरोना वायरस से बचाव
कोरोना वायरस से बचाव

By

Published : Mar 23, 2020, 12:01 PM IST

मधुबनी:कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश हाई अलर्ट पर है. बिहार में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत और तीन व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में इंडो-नेपाल सीमा से सटे जयनगर रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण यात्रियों की स्क्रिनिंग की सुविधा उपलब्ध की गई है. जिस कारण जनता कर्फ्यू के दिन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों की गहनता से थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी की गई. जिसके बाद सभी यात्री अपने-अपने गणतव्य को चले गए.

'भीड़ होने के बावजूद जांच की सुविधा नहीं'
गौरतलब है कि बिहार में तीन व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आनन फानन में पूरा प्रशासनिक अमला रेलवे स्टेशन पहुंचा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से स्टेशन पर आवागमन करने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग की गई. एक यात्री ने बताया कि इंडो-नेपाल सीमा से सटे होने के कारण जयनगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सजग'
यात्रियों की गहनता से हो रही जांच पर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा कि नेपाल बॉर्डर नजदीक होने के कारण स्टेशन पर विशेष एहतियात बरती जा रही है. स्टेशन पर यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है. साथ ही ट्रेनों से उतरने वाले सभी यात्रियों के नाम-पते नोट किए जा रहे हैं. संदिग्धों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जयनगर अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां इलाज की व्यवस्था की गई है.

यात्रियों की जांच करते स्वास्थ्य अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details