मधुबनी:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सोमवार को जयनगर प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन में एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजित कि गया, जहां 33 खजौली विधानसभा स्तरीय सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेबी कुमारी ने किया.
मधुबनी: चुनाव को लेकर जयनगर SDO ने मास्टर ट्रेनरों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - जयनगर SDO ने मास्टर ट्रेनरों के साथ की बैठक
जयनगर सामुदायिक प्रशिक्षण भवन में विधानसभा चुनाव को लेकर एकदिवसीय ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेबी कुमारी ने किया.
![मधुबनी: चुनाव को लेकर जयनगर SDO ने मास्टर ट्रेनरों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश मधुबनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:29:33:1601312373-bh-mad-mastertrainerkimitting-pkg-7204432-28092020193527-2809f-1601301927-172.jpg)
मधुबनी
सूची तैयार कर समस्या को किया जाए दूर
इस अवसर पर मौजूद सभी सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर जाकय व्यवस्था को बारीकी से अध्ययन कर सूचना उपलब्ध कराने की बात कही गई. मतदान केंद्रों पर पानी, शौचालय एवं बिजली संबंधित व्यवस्था की सूची तैयार कर समस्या को त्वरित दूर किया जाए.
- मौके पर पीजीआरो उपेन्द्र सिंह, अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार समेत अन्य शिक्षा कर्मी मौजूद थे.