बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर जवानों को किया गया अलर्ट, 4 और नए सेंटर बनाए गए

देशभर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं, बॉर्डर से सटे इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है. बिहार के मधुबनी में इसके चलते जवानों को अलर्ट किया गया है.

राज कुमार झा की रिपोर्ट
राज कुमार झा की रिपोर्ट

By

Published : Mar 21, 2020, 12:02 AM IST

मधुबनी: कोरोना वायरस के चलते देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, सीमाई क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मी पैनी नजर रखे हुए हैं. बात करें मधुबनी की तो यहां जवानों को अलर्ट किया गया है. यहां बनाए गये 16 जांच शिविरों की संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है. नेपाल से आने और इंडिया से नेपाल जाने वाले हर एक यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है.

जिला प्रशासन ने इंडो-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी कर दी है. इस बाबत, सिविल सर्जन डॉ. केसी चौधरी ने बताया कि नेपाल से आने वाले लोगों को जांच उपरांत ही बॉर्डर पार करने दिया जा रहा है. पहले 14 जगहों पर एंट्री प्वाइंट बनाया गया था, अब चार और एंट्री प्वाइंट बनाए गये हैं. नेपाल से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है.

मधुबनी से राज कुमार झा की रिपोर्ट

नेपाल सरकार भी अलर्ट
डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. दूसरी ओर नेपाल सरकार भी अपने स्तर से कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है और भारतीय जवानों का सहयोग कर रही है. नेपाल से एक संदिग्ध मरीज आया था जिसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे छोड़ दिय गया है.

  • जिला स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल, जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल, बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details