मधुबनी:आज जानकी नवमी है यानी जगत जननी सीता माता का प्रकाटय दिवस. इस अवसर पर युवा बीजेपी नेता विभय कुमार झा का कहना है कि मिथिला में महिला सशक्तीकरण शुरू से ही रहा है. माता जानकी जानकी तो साक्षात महिला सशक्तीकरण की प्रतिमूर्ति रही हैं. गौरव की बात है कि मिथिला में जन्म लिया और यहीं कार्यक्षेत्र है.
'महिला सशक्तिकरण की सबसे बड़ी मिशाल हैं माता जानकी, जन-जन तक पहुंचाएंगे जागरुकता अभियान' - janaki
सीता नवमी मिथिला के राजा जनक और रानी सुनयना की बेटी और अयोध्या की रानी देवी सीता के अवतार दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे जानकी नवमी भी कहा गया है.
युवा बीजेपी नेता सह अभ्युदय के अध्यक्ष विभय कुमार झा ने कहा कि इस वर्ष जानकी नवमी के अवसर पर हमारी संस्था महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जागरुकता अभियान शुरू कर रही है. विभिन्न माध्यमों के जरिए बेटियों को शिक्षित करने और सशक्त करने की दिशा में काम करेंगे. इस काम में कई महिलाएं साथ निभाएंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को जोर शोर से चला रही है. हमारी संस्था इसको जन-जन तक पहुंचाएगी.
धरती से अवतरित हुई हैं माता सीता
विभय कुमार झा ने कहा कि बचपन से दादी, मां और पिता विनोद नारायण झा से जानकी यानी सीता मैया की कथा सुनते आए हैं. वैशाख शुक्ल की नवमी को माता धरती की गर्भ से जानकीजी या सीताजी अवतरित हुई थीं. वैष्णव मत भी यही कहता है. पुष्यान्वितायां तु कुजे नवम्यां श्रीमाधवे मासि सिते हलाग्रतः. भुवोऽर्चयित्वा जनकेन कर्षणे सीताविरासीद् व्रतमत्र कुर्यात.