मधुबनी: प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लगातार आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के इलाज हो सके. इसको लेकर मधुबनी के मेडिकल कॉलेज सहित कई होटलों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टर और नर्स को तैनात भी किया गया है. साथ ही जरूरी उपकरण और दवाइयां उपलब्ध कराई गई है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर मधुबनी मेडिकल कॉलेज में 104 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जबकि शहर के क्लाउड नाइन होटल में 32 और मधुयामिनी होटल में 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल तीनों जगह 1 डॉक्टर, 1 नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है.
होटलों में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड सदर एसडीओ ने दी जानकारी
सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित अथवा संदिग्ध लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. एसडीओ ने लोगों से संकट की घड़ी में धैर्य रखने की अपील की है. साथ ही लोगों को अधिक से अधिक समय घर में बिताने की सलाह दी है.
बिहार में 4 पॉजिटिव मामले
बिहार में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 3 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार की रात देशवासियों को संबोधित किया और पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी.