मधुबनीःजिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में मास्क लगाने और लगातार हाथ सेनिटाइज करते रहने को इस लड़ाई का प्रमुख हथियार माना गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार प्रत्येक परिवारों के बीच 4 मास्क और एक साबुन का वितरण करने का फैसला लिया है.
मधुबनीः मास्क वितरण में गड़बड़ी, 4 के बजाय दिए जा रहे सिर्फ एक मास्क - Mask Distribution in Madhubani
स्थानीय लोगों ने कहा कि अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई. लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
![मधुबनीः मास्क वितरण में गड़बड़ी, 4 के बजाय दिए जा रहे सिर्फ एक मास्क मधुबनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7693972-247-7693972-1592666381017.jpg)
मास्क के वितरण में अनियमितता
प्रत्येक पंचायत में मुखिया के माध्यम से इसका वितरण कराया जा रहा है, लेकिन जिले के महीनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में 4 मास्क की जगह मात्र एक मास्क ही बांटा जा रहा है. लोगों ने बताया कि मुखिया एक मास्क और एक साबुन का ही वितरण कर रहे हैं.
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
स्थानीय लोगों ने कहा कि इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई. लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. बता दें कि कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो पैसे और जागरुकता के अभाव में मास्क नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है.