बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस सर्तक, जांच के बाद इंट्री की अनुमति - Investigation campaign on Indo-Nepal border

कोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल के एपीएफ की ओर से लोगों की जांच की जा रही है. इसके बाद ही नेपाल में प्रवेश की अनुमति दी जाती है.

Corona virus
Corona virus

By

Published : Mar 17, 2020, 11:06 AM IST

मधुबनी:करोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर मेडिकल टीम जांच कर रही है. इस दौरान सभी आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. भारत से नेपाल जाने वाले राहगीरों को फुलगामा हेल्थ पोस्ट के एएचडबलू विजय कुमार दास जापान निर्मित मशीन से लोगों की प्राथमिक जांच कर रहे है. इसके बाद ही उन्हें नेपाल जाने दिया जाता है.

सीमा पर मेडिकल टीम तैनात
नेपाल के एपीएफ के इंस्पेक्टर ध्रुवा प्रसाद भट्ट ने बताया कि कोरोना के प्राथमिक लक्षणों के जांच संबंधी उपकरणों के साथ हमारी मेडिकल टीम तैनात है. वैसे अबतक एक भी संक्रमण के लक्षण वाले लोग मेडिकल टीम को नहीं मिले है.

देखें रिपोर्ट.

कोरोना को लेकर नेपाल में भी अलर्ट
विजय कुमार दास ने बताया कि जर्मनी निर्मित इस मशीन से टेम्प्रेचर जांच की जाती है. फिलहाल इस बॉर्डर से एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिला है. बता दें कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी कोरोना वायरस के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. नेपाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता के लिए कई दिशा-निर्देश जारी कर दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details