मधुबनी: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे के आदेश पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिससे कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए व्यक्तियों को घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क और फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है. जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलते हैं. उनसे ₹50 का जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
मधुबनी में मास्क चेकिंग अभियान करते पुलिसकर्मी जुर्माना वसूलने के साथ मास्क पहनने के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्रशासन लोगों को दो मास्क भी दे रहा है. इसके लिए जिले के सभी थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को आदेशित किया गया है. जिले में 1304 लोगों को बिना मास्क के पकड़े जाने पर ₹65200 का जुर्माना वसूला गया. साथ ही मास्क से होने वाले फायदे-नुकसान के बारे में भी बताया गया.
सड़क पर बिना मास्क दिखे तो आपकी खैर नहीं, चौकस है पुलिस
जहानाबाद: जिले में सरकार के आदेश के बाद 6 जुलाई से बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर लोगों को जुर्माना देना पड़ेगा. इसी कड़ी में जिले में लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. तीसरे दिन भी जिला प्रशासन ने काको मोड़ पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें कई लोग जो मास्क नहीं पहने थे, उन्हें फाइन किया गया.
जहानाबाद में जांच करते पुलिसकर्मी मास्क चेकिंग के दौरान कई लोग सड़क पर बिना मास्क के थे. उन्हें फाइन किया गया. साथ ही कई दुकानों में जो लोग मास्क नहीं पहने थे, दुकानदार से लेकर ग्राहक तक उन्हें भी जुर्माना किया गया और उनके दुकानों को सील कर दिया गया
'मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण हथियार'
वैशाली: जिला प्रशासन मास्क को लेकर अब सतर्क हो चुका है. जो लोग बिना मास्क के सड़क पर घूमते नजर आएंगे उनकी अब खैर नहीं है. देश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की संख्या को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो चुकी है.
जिला प्रशासन ने हाजीपुर शहर के रामाशिष चौक पर बिना मास्क पहने लोग पकड़े जाने पर 50 रुपये का जुर्माना किया. इस अभियान का नेतृत्व सदर एसडीपीओ राघव दयाल और एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने किया. साथ-साथ लोगों से अपील भी किये कि घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगायें.
सदर एसडीओ ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है. इसका पालन कर संक्रमण के खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. फिर भी कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. सरकार की ओर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 50 नए संक्रमित मरीज
भागलपुर: जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 50 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. आंकड़ों के हिसाब से पूरे बिहार में भागलपुर दूसरे नंबर पर है. कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार पूरे देश में काफी तेज हो गई है. साथ ही साथ बिहार में भी कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.
भागलपुल अनुमंडलीय अस्पताल भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 693 पर पहुंच गया है. कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे और मौत की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि भागलपुर जिला प्रशासन ने 9 तारीख से 16 तारीख तक लॉकडाउन की घोषणा की है. हालांकि, यह लॉकडाउन सिर्फ शहरी क्षेत्रों पर ही प्रभावी रहेगा. जिलें में 472 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं, जबकि 215 संक्रमित मरीज अभी भी इलाजरत हैं.
मास्क चेकिंग अभियान में दर्जनों का कटा चालान, मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
समस्तीपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन रोसरा शहर के विभिन्न जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चला रहा है. जिसमें बिना मास्क पाये गये लोगों का चालान काटा जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए प्रशासन जागरूकता अभियान भी चला रही है. ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति को मास्क लगाना आवश्यक है. इसके बावजूद कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार मास्टर चेकिंग अभियान में रोसरा पुलिस ने चालान काटा है. साथ ही दोबारा बिना मास्क पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
रोसरा शहर में नगर पंचायत के कर्मियों ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया. जिसमें पाया गया कि कुछ लोग मास्क रहते हुए भी बिना लगाए बाजार में घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को फाइन किया गया. नगर पंचायत कर्मी बाइक, साइकिल, पैदल चल रहे बिना मास्क लगाए लोगों को रोक कर चालान काटा. कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.