मधुबनीः जिले के 32 बेनीपट्टी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार झा पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बेनीपट्टी के बलिया गांव में किया गया. नीरज कुमार झा के बेटे अंकुर कुमार झा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी की पत्नी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इसमें वो सरकार और विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं.
'साजिश के तहत की गई हत्या'
निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा की पत्नी डॉ. अनीता झा बेनीपट्टी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी व मंत्री और महागठबंधन प्रत्याशी पर उनके मर्डर का आरोप लगा रही हैं. उनका कहना है कि 6 नवंबर की रात तक नीरज झा की तबीयत बिल्कुल ठीक थी. 7 नवंबर की सुबह एम्स प्रबंधन से मिलीभगत करके साजिश के तहत मेरे पति की हत्या कर दी गई.