बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा लंबे समय से जेडीयू के जिला अध्यक्ष रह चुके थे. इस बार पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर वो बगावत करके निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे.

madhubani
madhubani

By

Published : Nov 9, 2020, 9:40 PM IST

मधुबनीः जिले के 32 बेनीपट्टी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार झा पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बेनीपट्टी के बलिया गांव में किया गया. नीरज कुमार झा के बेटे अंकुर कुमार झा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी की पत्नी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इसमें वो सरकार और विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं.

'साजिश के तहत की गई हत्या'
निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा की पत्नी डॉ. अनीता झा बेनीपट्टी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी व मंत्री और महागठबंधन प्रत्याशी पर उनके मर्डर का आरोप लगा रही हैं. उनका कहना है कि 6 नवंबर की रात तक नीरज झा की तबीयत बिल्कुल ठीक थी. 7 नवंबर की सुबह एम्स प्रबंधन से मिलीभगत करके साजिश के तहत मेरे पति की हत्या कर दी गई.

VIRAL VIDEO

'नहीं दी गई थी जानकारी'
डॉ. अनीता झा ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. 7 नवंबर की सुबह सभी मीडिया चैनलों के जरिए उन्हें इसकी जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि नीरज झा को मिल रही बढ़त को देखकर उनकी हत्या करवाई गई.

7 नवंबर को एम्स में हुआ निधन
बता दें कि 19 अक्टूबर को नीरज कुमार झा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया था. 26 अक्टूबर को उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पटना एम्स स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. 7 नवंबर को एम्स में उनका निधन हो गया.

नोट-ईटीवी भारत किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता

ABOUT THE AUTHOR

...view details