मधुबनी: बिहार के मधुबनी में आय से अधिक संपत्तिके मामले में डॉक्टर दंपती के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है. पटना से आई इनकम टैक्स की टीम ने डॉक्टर दंपति डॉक्टर मृदुल शुक्ला एवं डॉक्टर गुंजन के झंझारपुर स्थिति पैतृक निवास पर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा दरभंगा में भी इनके आवास पर रेड जारी है. अभी तक टीम को क्या कुछ मिला इसके बारे में कोई जानकारी बाहर निकलकर नहीं आ पाई है.
ये भी पढ़ें- Mobile Tower Stolen in Patna: मोबाइल टॉवर उखाड़ ले गए चोर, कंपनी के कर्मी बनकर घर की छत पर पहुंचे
दरभंगा और मधुबनी में छापेमारी जारी: बता दें कि डॉक्टर दंपती डॉ. मृदुल शुक्ला (शिशु रोग विशेषज्ञ) और उनकी पत्नी डॉक्टर गुंजन (महिला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) दरभंगा की मशहूर चिकित्सक हैं. मधुबनी के झंझारपुर के आरएस थाना क्षेत्र में पटना से आई टीम सुबह 9 बजे से लगातार छापेमारी कर रही है. डॉक्टर के भाई अतुल शुक्ला से पुरनीपोखर मोहल्ले में टीम लगातार पूछताछ कर रही है. उनके द्वारा वर्तमान में संपत्ति की जानकारी लेकर उसे रिकॉर्ड में लिया जा रहा है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला: उधर दरभंगा स्थित डॉक्टर शुक्ला के क्लीनिक और आवास पर तथा दरभंगा के सोनकी रोड स्थिति दालान रिसोर्ट पर भी स्टेट इनकम डिपार्टमेंट की छापेमारी चल रही है. अभी तक उनके घर से क्या कुछ बरामद हुआ है आयकर विभाग की टीम कुछ भी नहीं बता रही है. मीडिया से भी टीम ने दूरी बनाकर रखी हुई है. इस मामले में विभाग द्वारा इतना ही बताया गया है कि ये आय से अधिक संपत्ति का मामला है. उनके द्वारा छापेमारी चल रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार में लगातार आय से अधिक संपत्ति के मामले सामने आते रहे हैं. इस बार डॉक्टर दंपती के आवास और क्लीनिक को टीम खंगाल रही है. जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.