मधुबनी:बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले के झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर (Jhanjharpur Hospital) में स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका की संयुक्त परियोजना के तहत जीविका दीदी की रसोई का (Jeevika Didi Kitchen) शुभारंभ किया गया है. जिले में दीदी का रसोई का यह दूसरा यूनिट है. जिलाधिकारी अमित कुमार ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया है.
ये भी पढ़ें : इंडो नेपाल सीमा पर SSB ने एक मानव तस्कर को किया गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़की को लेकर जा रहा था नेपाल
इस मौके पर डीएम ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज और उनके सहयोगी को अस्पताल से साफ सुथरा और पौष्टिक खाना की व्यवस्था की गई है. अब अस्पताल में आने वाले मरीजों और सहयोगियों को अस्पताल से ही जीविका दीदी के द्वारा भोजन प्राप्त होगा. उन्होंने रसोईघर में बने व्यंजनों का स्वाद लेते हुए इस कार्य के लिए बधाई दी.
उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ आने वाले स्वजन एवं अन्य लोग भी चाहें तो उन्हें भी यहां भोजन मिल सकता है. किन्तु मरीजों को यहां सिर्फ भोजन मुफ्त में दिया जाएगा. जबकि अन्य लोगों को इसके लिए निर्धारित शुल्क देना पड़ेगा. उन्होंने इस अस्पताल में किचन की व्यवस्था के लिए जीविका को धन्यवाद देते हुए कहा कि उम्मीद है कि भोजन की क्वालिटी बेहतर रहेगा.
वहीं जीविका के डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने कहा कि अस्पताल में साफ- सफाई के शुद्ध पौष्टिक आहार की व्यवस्था जीविका दीदीयों के द्वारा गई है. इस कार्य के लिए फिलहाल चार जीविका दीदीयों को लगायी गई है . इस कार्यक्रम में उक्त अधिकारियों के अलावे झंझारपुर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, अस्पताल प्रभारी डॉ मुकेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा के पास 5 लाख 22 हजार नेपाली करेंसी बरामद