मधुबनी : बिहार के मधुबनी में गोलीबारी (Firing In Madhubani) का मामला सामने आया है. इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के राढ गांव की है. मृतक की पहचान लाल राम (35) व शोभा देवी (30) के रूप में हुई. सिर में गोली लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बच्चों के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. इस तरह से सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ेंःBhojpur crime news: फसल बर्बाद करने से रोका तो बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पोता जख्मी
बच्चों के बीच विवाद में चली गोलीःराढ़ गाव के हीरा यादव के पुत्र की शादी है. मटकोर में आए बच्चों के बीच विवाद हो गया. लाल राम व उसकी पत्नी शोभा देवी अपने पुत्र व विवाद कर रहे बच्चों को समझाने आया. इसी दौरान कुछ लड़कों में कहासुनी हो गई. कहासुनी विवाद का रूप ले लिया. इसी बीच भीड़ में ही किसी ने पति-पत्नी पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद वहां पर अफरातफरी मच गयी. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.