मधुबनी:लॉक डाउन में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में अंधराठाढ़ी पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान नियम का उल्लंघन और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.
मधुबनी: लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पति-पत्नी गिरफ्तार - husband wife arrested
सरकार ने लॉक डाउन का ऐलान भले ही कर दिया है, लेकिन लोग इसको दरकिनार कर बाहर निकल रहे हैं.
अंधराठाढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसके लिए पुलिस अंधरा बाजार में गश्ती कर रही थी. इस दौरान रुद्रपुर थाना क्षेत्र के राजेश चौधरी, विभा चौधरी मोटरसाइकिल से आ रहे थे. प्रखंड कार्यालय के पास उन्हें रोकने पर वो पुलिस से उलझ गए और थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की धमकी देने लगे.
इसके बाद पुलिस ने दोनों को नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उच्च अधिकारी के निर्देश पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. सभी से अपील है कि लॉक डाउन की अवधि तक अपने घरों मे ही रहें.