मधुबनी: जिले से शराब तस्करी का बड़ा मामला समाने आया है. इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिली है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में पति पत्नी सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार किया है. शराब तस्कारों के खिलाफ ये कामयाबी झंझारपुर की पुलिस को प्राप्त हुई है.
चाय-नाश्ते की दुकान की आड़ में बेचते थे शराब, पति-पत्नी दोनों गिरफ्तार - झंझारपुर पुलिस
शराब तस्करी कै एक मामले में कार्रवाई करते हुए झंझारपुर की पुलिस ने पति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:भारी मात्रा में शराब के साथ कंटेनर जब्त, दो लोग गिरफ्तार
चाय-नाश्ते की दुकान चलाते थे दोनों
जानकारी के अनुसार झंझारपुर थाना पुलिस ने मदरसा चौक एवं राम चौक से अवैध रुप से दारू बेच रहे पति पत्नी सहित तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर थाना के पुलिस पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने मामला दर्ज कर लिया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि सुनील दास और उसकी पत्नी बौंकी देवी चाय नाश्ते की दुकान की आड़ में शराब बेचने का काम करते थे. पुलिस ने दोनों को फिलहाल जेल भेज दिया है.