मधुबनी:अस्पताल से पत्नी के शव को गांव ले जा रहे पति ने पुलिस को देखते ही लाश को कमला बांध (Kamala Dam) पर फेंक दिया और भाग गया. स्थानीय लोगों ने सूचना दी तो पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मौत जहर खाने से हुई थी. उसे जहर खिलाया गया या पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने खुद खा लिया इसका खुलासा नहीं हुआ है. घटना खजौली थानाक्षेत्र (Khajauli Police Station) के सुक्की की है.
यह भी पढ़ें-Nalanda Crime News: पत्नी से छेड़खानी का विरोध करने पर पति की हत्या
मृतका की पहचान चंद्रकला देवी के रूप में हुई है. 25 साल की चंद्रकला की शादी जयनगर थानाक्षेत्र के लसकरिया गांव के राम अधीन यादव से हुई थी. महिला का मायका मरूकिया गांव में है. मृतका के दादा राजे यादव ने कहा, "चंद्रकला को उसके ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे थे. उसका पति जयपुर में नौकरी करता है. राम अधीन पिछले दिनों घर आया था."
जहर खाने के चलते स्थिति गंभीर होने पर राम अधीन पत्नी चंद्रकला को खजौली पीएचसी ले गया था. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रवीण रंजन ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद राम अधीन पत्नी के शव को लेकर घर लौट रहा था. वह सुक्की साइफन के पूरब दिशा की ओर लसकरिया जाने वाली सड़क से आ रहा था. इसी दौरान उसकी नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी. पुलिस को देख राम अधीन ने शव को बांध के किनारे फेंक दिया और भाग गया. मृतका के 6 और 3 साल के दो बेटे हैं. खजौली थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज होगी.
यह भी पढ़ें-नवादा में फिर शराब पीने से मौत, SP के नेतृत्व में छापेमारी