मधुबनीः जिले में नल-जल योजना में घोटाले का मामला सामने आया है. मामला जिले के लदनियां प्रखंड अंतर्गत महथा पंचायत का है. जिसमें मुखिया तेतरी देवी के पति धनिकलाल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
राशि की निकासी
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की विभिन्न योजनाओं में अनियमिता सामने आई थी. इसके मद्देनजर बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने संबंधित लोगों पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी. जांच में पता चला कि मुखिया के पति ने दबंगई दिखाकर कई योजनाओं की राशि का चेक अपने नाम कर लिया था. साथ ही राशि की निकासी भी कर ली.
फर्जीवाड़े का मामला
जांच रिपोर्ट में पता चला कि योजना के तहत किए गए कामों मे प्राक्कलन और गुणवत्ता की पूर्ण रूप से अनदेखी की गई. एक ही योजना को दो वार्डों में दिखाकर अलग-अलग निकासी कर फर्जीवाड़ा भी किया गया. जांच महथा पंचायत के सचिव के शिकायती आवेदन पर की गई थी.
खाते किए गए फ्रीज
बता दें कि जांच प्रतिवेदन में घोटाले के लिए मुखिया तेतरी देवी, पति धनिकलाल चौधरी, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिवों को जिम्मेदार ठहराया गया था. कार्रवाई की अनुशंसा के साथ ही इस पंचायत के सभी संबंधित खाते को फ्रीज कर दिया गया था.