मधुबनी: जिले से एक सनसनीखेज खबर आई है. ईंट से कूंच-कूंच कर एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ के चानपुरा पूर्वी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार एक 45 वर्षीय महिला इंदू देवी की हत्या कर दी गई है.
मधुबनी: सनकी पति ने ईंट से कूंच-कूंचकर पत्नी को मार डाला - सनकी पति
गुरुवार शाम को सनकी पति ने बच्चों को घर से बाहर कर ईंट के टुकड़े से पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या कर आरोपी ने घटना में प्रयुक्त ईंट को पानी में फेंक कर घर में बैठ गया. घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे.
नौकरी करने की बात कहनी भारी पड़ी
मृत महिला के पति ने ईंटों से सिर कूंच कर मार डाला है. सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति अयोधि राय को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि आरोपी पति अयोधि राय पिछले छह महीने से दैनिक मजदूरी छोड़कर घर पर ही रहने लगा था. परिवार में छह सदस्यों के साथ गुजारा करने वाली मृत महिला आर्थिंक तंगी से परेशान होकर पति को अक्सर नौकरी करने की बात कहती थी. जिस पर पति आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था.
'हत्या की प्राथमिकी दर्ज'
साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम को सनकी पति ने बच्चों को घर से बाहर कर ईंट के टुकड़े से पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या कर आरोपी ने घटना में इस्तेमाल की गई ईंट को पानी में फेंक कर, घर में बैठ गया. घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह दल-बल के साथ चानपुरा पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. संबंध में मृत महिला के परिजन बच्ची देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी है. वहीं, बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है. साथ ही उन्होंने बताया कि इलाज कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा.