बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: रात्रि प्रहरी नियोजन को लेकर अनशन शुरू, इस वजह से है नाराजगी - मधुबनी समाचार

जिले में रात्रि प्रहरी नियोजन रद्द होने पर पीड़ितों नें अपनी मांगों के को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन शुरू कर दिया है. नियोजन रद्द होने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार लगाई गई है.

hunger strike started for night guard
अनशन पर बैठे पीड़ित

By

Published : Sep 24, 2020, 1:48 PM IST

मधुबनी:जिले मेंउच्च विद्यालय रहिका के रात्रि प्रहरी के पद पर नियोजन रद्द कर दी गई थी. वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में अपनी मांगों के को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन शुरू कर दिया गया है.
दुर्भावना से ग्रसित होकर नियोजन रद्द
इस दौरान अनशनकारी पवन कुमार झा ने बताया कि रात्रि प्रहरी के पद पर रहते हुए विगत अगस्त महीने में विद्यालय के शिक्षा समिति ने दुर्भावना से ग्रसित होकर नियोजन रद्द कर दिया है. इसी रात्रि प्रहरी के पद पर दूसरे व्यक्ति को आनन-फानन में नियोजित कर दिया है, जबकि पिछले महीने किए गए कार्य का मानदेय भुगतान किया गया था.
आवेदन देकर गुहार
नियोजन रद्द होने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार लगाई गई है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक अनशन पर डटे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details