बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन इफेक्ट: तमिलनाडु में फंसे मधुबनी के हजारों मजदूर मदद के लिए लगा रहे गुहार - लॉक डाउन

अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों ने मोबाइल पर बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पहले हम लोग भूख से मर जाएंगे. सरकार हम लोग को घर छोड़ने के लिए कोई प्रंबंध कर दे. ऐसा नहीं होने पर भोजन की व्यवस्था करा दे.

प्रदेशों
प्रदेशों

By

Published : Apr 2, 2020, 7:35 AM IST

मधुबनी: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इससे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित है. इस लॉकडाउन ने दैनिक मजदूरों के लिए काफी परेशानी बढ़ा दी है. जिले के सैकड़ों मजदूर तमिलनाडु और महाराष्ट्र में फंसे हुए हैं. भूखमरी से बचने के लिए मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं.


जिले के मधवापुर प्रखंड के पिरोखर पंचायत के सैंकड़ों लोग तमिलनाडु में रोजगार के लिए गए हुए थे. लॉकडाउन की वजह से वहां सभी कारखाना बंद है. इससे सभी वहां फंस गए हैं. भुखमरी से बचने के लिए मीडिया और अपने प्रतिनिधि से मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं. ऐसे ही ढाई सौ लोग तमिलनाडु के कोयम्बटूर, मधुबनी जिले से अन्य गांवों के पांच सौ लोग और सीतामढ़ी जिले के हजारों लोग तेलंगाना में फंंसे हुए हैं.

'संक्रमण से पहले हम भूखे मर जाएंगे'
इन लोगों ने मोबाइल पर बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पहले हम लोग भूख से मर जाएंगे. सरकार हम लोग को घर छोड़ने के लिए कोई प्रंबंध कर दे. ऐसा नहीं होने पर भोजन की व्यवस्था करा दे. मदद के लिए इन लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details