बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हुकुमदेव नारायण यादव का 'आदर्श ग्राम' 5 साल बाद भी विकास में फिसड्डी, ग्रामीणों में नाराजगी

मधुबनी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने आदर्श ग्राम योजना के तहत दामोदरपुर गांव को गोद लिया था. लेकिन यह गांव आज भी विकास से कोसो दूर गांव है. लोग उनसे बेहद नाराज हैं.

दामोदरपुर

By

Published : Apr 27, 2019, 10:22 AM IST

मधुबनी: केंद्र में एनडीए की सरकार बनते ही बीजेपी के सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक-एक गांव को गोद लिए थे. मधुबनी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव में भी एक गांव को गोद लिए थे. लेकिन यह गांव सड़क से लेकर सरकार की तमाम योजनाएं में फिसड्डी है. इसको लेकर गांव वालों में नाराजगी है.

जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के दामोदरपुर को सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने गोद लिया था. लेकिन इस गांव के विकास को लेकर उनका दावा सिर्फ एक जुमला साबित हुआ है. यहां के लोग आज भी कच्ची सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. पांच साल पहले सांसद ने यहां स्थित बछराजा नदी पर पुल बनवाने का वादा किया था. लेकिन आज तक यहां के लोग इसके बनने का इंतजार कर रहे हैं.

ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप विकास नहीं हुआ

बता दें कि इस सीट से दो बार हुकुमदेव नारायण यादव सांसद रह चुके हैं. उन्हे उत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार भी मिल चुका है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद विकास को लेकर खुद का ही पीठ थपथपा रहे हैं. लेकिन इस संसदीय क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं हुआ है. खास बात ये भी है कि बीजेपी ने इस बार यहां से हुकुमदेव के बेटे अशोक यादव को उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details