बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख - सिलेंडर फटने से लगी आग

जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र (Phulparas Police Station In Madhubani) के सिजौलिया गांव के एक घर में सिलेंडर फटने से भयंकर आग लग गई. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है.

आग
आग

By

Published : Jul 10, 2021, 7:44 AM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले में एक घर में सिलेंडर फटने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. गैस सिलेंडर के विस्फोट से घर का ऐस्बेस्टस छत भी उड़ गया. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें:पूर्णिया: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटा, कई दुकानें जलकर राख

घटना फुलपरास थाना क्षेत्र (Phulparas Police Station In Madhubani) के सिजौलिया गांव की है. सिजौलिया गांव के वार्ड संख्या-9 निवासी जीबछ साह के घर अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडर फट गया.

ये भी पढ़ें:सिलेंडर फटने से लगी पुलिस लाइन में आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने पाया काबू

घर में गैस सिलेंडर फटने से ऐस्बेस्टस छत उड़ गया. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का कोई जनहानि नहीं हुई है. गृहस्वामी ने बताया कि आवासीय घर होने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. घटना की सूचना अग्निशमन दस्ता टीम को दी गई. घटनास्थल पर दो वाहनों के साथ पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details