बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बदहाल अवस्था में है ISO मान्यता प्राप्त अस्पताल, दुर्गंध से मरीजों का जीना मुहाल - अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार

आईएसओ मान्यता प्राप्त अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में मुलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इलाज कराने आए मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर रात में ठंढ बढ़ने पर मरीजों को कंबल नहीं देने का आरोप लगाया है.

बदहाल अवस्था में ISO मान्यता प्राप्त अस्पताल
बदहाल अवस्था में ISO मान्यता प्राप्त अस्पताल

By

Published : Feb 9, 2020, 4:39 PM IST

मधुबनी: सरकार स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. लेकिन धरातल पर विभाग की स्थिति सुधरने के बजाय दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. दरअसल, मामला आईएसओ मान्यता प्राप्त अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर का है. यहां अस्पताल में मुलभूत सुविधाओं के साथ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिस वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

अस्पताल में लगे बेड

'दुर्गंध से जीना हुआ मुहाल'
इस बाबात अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज के परिजन ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाएं नदारद है. यहां पर मरीजों के लिए ना तो बेड उपलब्ध है और ना ही अस्पताल नियमानुसार मरीजों को भोजन दिया जाता है. अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिस वजह से यहां पर दुर्गंध से जीना मुहाल है. रात में काफी ठंड हो जाती है. बाबजूद इसके मरीजों को कंबल नहीं दिया जाता है. हालांकि अस्पताल में कंबल मौजूद है. लेकिन यह केवल अस्पताल की आलमारी की शोभा बढ़ा रही है. रात में कंबल मांगने पर अस्पताल कर्मी दुत्कार कर भगा देते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अस्पताल में पुराना कंबल है- प्रभारी डॉक्टर
इस मामले पर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार पूर्वे ने बताया कि अस्पताल में नया कंबल नहीं है. पुराने कंबल से काम चलाया जा रहा है. इसको लेकर पहले भी मरीजों ने शिकायत की थी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. अस्पताल प्रशासन मरीजों को हर सरकारी सुविधाएं दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details